नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी और भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या का लंदन में पार्टी करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें लंदन की एक ग्रैंड पार्टी में दोनों को एक साथ गाना गाते देखा जा सकता है। बताया जा रहा हैकि इस पार्टी की मेजबानी ललित मोदी ने ही की थी। ग्रैंड पार्टी में चर्चित कारोबारी ललित मोदी और उद्योगपति विजय माल्या एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
London में जश्न मनाते दिखें Vijay Mallya और Lalit Modi, ग्रैंड पार्टी में गाया गाना, वीडियो वायरलhttps://t.co/g4m4MYyC4H#twitterblades #viralvideo #neeravmodi Prime Minister Narendra Modi #FatimaSanaShaikh #TamilagaVettriKazhagam #englot pic.twitter.com/M8AUOfyvRU
— Encounter India (@Encounter_India) July 4, 2025
वीडियो में दोनों को मशहूर अमेरिकी सिंगर फ्रैंक सिनात्रा का आइकॉनिक गाना ‘I Did It My Way’ गाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो खुद ललित मोदी ने साझा किया है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, कई लोग इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं कि कानूनी शिकंजे से दूर चल रहे यें नाम कैसे इस तरह खुलेआम पार्टी करते दिख रहे हैं।
जहां एक ओर वीडियो को कुछ लोग मनोरंजन के नजरिए से देख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई यूज़र्स इसे न्याय व्यवस्था और प्रवर्तन एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने का जरिया बना रहे हैं। अब सभी की निगाहें ललित मोदी और विजय माल्या की इस ‘गाने वाली जुगलबंदी’ पर टिक गई हैं। ललित मोदी यह पार्टी के चर्चा का विषय बन गई है।
कहा जा रहा है कि इस पार्टी में कथित तौर पर 300 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। इनमें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए ललित के दोस्त और उनक परिवार के सदस्य शामिल थे। इस पार्टी में ललित मोदी और विजय माल्या के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी नजर आए। वहीं क्रिस गेल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर ललित मोदी और विजय माल्या के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि जिंदगी का मजा लेते हुए। बेहतरीन शाम के लिए मेजबान का शुक्रिया किया।