ऊना सुशील पंडित:जिला ऊना के अंतर्गत आती नगर पंचायत टाहलीवाल के क्लर्क को विजिलेंस ने 6000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के क्लर्क ने निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार का 3 लाख का बिल जारी करने की एवज में यह रिश्वत की राशि मांगी थी जिस पर ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस में कर दी ।
विजिलेंस ने डीएसपी कुलविंदर सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत क्लर्क को रंगे हाथों 6000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि क्लर्क नगर पंचायत में अनुबंध के आधार पर तैनात है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी विजिलेंस कुलविंदर सिंह ने बताया कि विजिलेंस ने टाहलीवाल नगर पंचायत क्लर्क को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है