पीलीभीतः शहर से लेकर गांव तक नशे का कारोबार खूब चल रहा है। आए दिन युवकों द्वारा सरेआम नशे की वीडियो वायरल हो रही है। वहीं अब उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नशे का इंजेक्शन लगाते हुए 2 युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। उक्त वायरल हो रहा वीडियो पूरनपुर देहात का बताया जा रहा है।
वहीं इस वीडियो के वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दरअसल, नशे की लत युवाओं को बर्बाद कर रही है। युवक अपनी नसों में नशे का जहर उतारने सरेआम उतार रहे है। सूत्रों के अनुसार कुछ मेडिकल स्टोरों पर सरेआम नशीली गोलियां भी बिक रही है। हालांकि इन पर कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। कई मेडिकल स्टोरों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा छापेमारी भी की गई है। लेकिन उसके बावजूद कुछ स्टोरों पर नशे की गोलियां बिक रही है।