मोगा: कस्बा कोटिसेखान के अधीन पड़ते गांव चिराग शाह वाला के सरपंच बिरसा सिंह की नशा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सरपंच नशे का सेवन कर रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद सरपंच को सत्ता धारी पार्टी से भी जोड़े जाने की चर्चाएं हो रही हैं।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
इस मामले को लेकर धर्मकोट विधानसभा के डीएसपी रमनदीप सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि वायरल हो रही वीडियो करीब दो महीने पुरानी है। डीएसपी ने बताया कि सरपंच बिरसा सिंह ने स्वयं स्वीकार किया था कि वह नशे का सेवन करता है। इसके बाद मोगा पुलिस की ओर से उसे नशा छुड़ाने के लिए इलाज हेतु नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जहां इस समय उसका इलाज जारी है।