मेरठः लिसाड़ी गेट थाने में तैनात एक सिपाही ने जमानती का वेरिफिकेशन करने के नाम पर रिश्वत मांग ली। सिपाही पीड़ित से रिश्वत की सौदेबाजी करने लगा। इसी दौरान पीड़ित ने सिपाही का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो संज्ञान में आने पर अधिकारी मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। जानकारी के अनुसार सिपाही रमेश चंद्र लिसाड़ी गेट थाने में तैनात है। लिसाड़ी गेट का रहने वाला एक व्यक्ति जेल में बंद अपने रिश्तेदार की जमानत वेरिफिकेशन के लिए गया था। सिपाही रमेश चंद ने जेल में बंद मुलजिम के परिवार वालों से जमानत के कागज वेरिफिकेशन के लिए पांच हजार की रिश्वत मांग ली।
इस दौरान जेल में बंद अभियुक्त के परिवार वाले एक हजार रुपए देने की बात कहते हैं। सिपाही वीडियो में दो हजार रुपए की रिश्वत मांगता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी मामले में जांच कराकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। शिव कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि वीडियो अभी संज्ञान में नहीं आया है। वीडियो संज्ञान में आने पर मामले की जांच कराई जाएगी और आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की जाएगी।