नई दिल्लीः बंदरों के बीच भयंकर गैंगवार की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ओर से अपने-अपने दलों के बंदर मोर्चा संभाले हुए हैं। कभी एक दल अटैक के लिए आगे बढ़ता तो कभी दूसरा सामने वाले पर चढ़ाई कर देता है। लड़ाई के दौरान बंदर जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं। दोनों ओर से बंदर मैदान में डटे हैं। इस दौरान एक दो राउंड झड़प कैमरे में रिकार्ड भी हुई है।
39 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि बंदरों के दोनों दल एक दूसरे पर हमला करने के लिए आमने-सामने हैं। भयंकर लड़ाई छिड़ने वाली है। जिस जगह बंदरों के दलों में भिड़ंत हो रही है उसके बगल में पहाड़ भी है। वहीं सामने से कार भी गुजर रही है। हॉर्न का आवाज भी आ रहा है। इस वीडियो को किसी राहगीर ने अपने कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बंदरों की लड़ाई में कई कारों के हार्न भी सुनाई दे रहे हैं। वहीं एक सफेद रंग की कार दिख भी रही है।