कपूरथलाः अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के मामले में आज पीड़ित पक्ष की ओर से सुल्तानपुर लोधी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान पीड़ित जगतार सिंह निवासी गांव जैनपुर ने ट्रेवल एजेंट पर गंभीर आरोप लगाए।
पीड़ित ने बताया कि उसका रिश्तेदारी में साढ़ू लगने वाला जोगा सिंह निवासी गांव मसीतां, जो ट्रेवल एजेंट का काम करता है, ने उसे सीधी फ्लाइट से अमेरिका भेजने का भरोसा दिलाया था। जुलाई 2024 में करीब 50 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। इसके बाद अलग-अलग तारीखों में उसने आरोपी और उसके साथी जगजीत सिंह भुल्लर निवासी जालंधर को करीब 44 लाख रुपये अदा कर दिए।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि सीधी फ्लाइट के बजाय उसे डंकी रूट के जरिए फ्रांस, स्पेन और इसल्वाडोर होते हुए आगे भेजा गया। वहां से उसे जबरन मैक्सिको बॉर्डर के रास्ते अमेरिका में दाखिल करवाने की कोशिश की गई, जहां अमेरिकन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद वह करीब 7 महीने जेल (कैंप) में रहा और 18 जुलाई 2025 को उसे अमेरिका से भारत डिपोर्ट कर दिया गया। पीड़ित का कहना है कि भारत लौटने के बाद जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी पक्ष ने पहले टालमटोल की और बाद में पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया, साथ ही कथित तौर पर उसे धमकियां भी दी गईं। पीड़ित ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
वहीं, जिस जोगा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा करार दिया है। आरोपी पक्ष का कहना है कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है और इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उनका दावा है कि जब पूरा मामला अदालत के समक्ष जाएगा, तो सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।
उधर, पुलिस ने थाना सुल्तानपुर लोधी में बीएनएस-13 और पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल्स रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।