नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. चेन्नई सुपर किंग्स के एक दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ये खिलाड़ी इस सीजन के बाद आईपीएल में खेलता दिखाई नहीं देगा. इस खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का चैंपियन भी बनाया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने बीच आईपीएल संन्यास का ऐलान कर दिया है. अंबाती रायुडू ने सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया. अंबाती रायुडू ने आईपीएल 2022 में अब तक खेले 12 मैच में 27.10 के औसत से 271 रन बनाए हैं. इस सीजन में उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है.
अंबाती रायुडू ने साल 2010 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. अंबाती रायुडू आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंसका हिस्सा रहे हैं. रायुडू साल 2018 से सीएसके के लिए खेल रहे हैं. अंबाती रायुडू ने आईपीएल में अब-तक 187 मैचों में 29.28 की औसत से 4187 रन बनाए हैं. रायुडू आईपीएल में 22 अर्धशतक और 2 शतक जड़ चुके हैं.