चंडीगढ़ः सिटी ब्यूटीफुल में अचानक मौसम ने करवट बदली, जिसके बाद ऐसी बरसात हुई कि शहर की कई सड़कें पानी से भर गई। तेज बरसात के बाद शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। बारिश से सेक्टर-16 स्थित रोज गार्डन में पानी भर गया। स्थिति इतनी भयानक हो गई कि रोज गार्डन में चारों तरफ पानी का तेज बहाव था। पानी के तेज बहाव की वजह से साथ लगते पंजाब कला भवन की पार्किंग में भी पानी भर गया।
वहीं पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर पानी भर जाने से गाड़ियां डूब गई। इसके अलावा हाईकोर्ट की पार्किंग में खड़ी कई कारें भी पानी में तैरती नजर आई। वहीं पंजाब-हरियाणा सचिवालय में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया। इसके अलावा सेक्टर-15/11 का अंडरब्रिज पूरी तरह पानी से भर गया। सेक्टर-17/18 की सड़क पर इस कदर पानी भर गया कि वहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
मौसम विभाग की मानें तो चंडीगढ़ में 35 एमएम बारिश हुई है। लगभग एक घंटे की बारिश से शहर की स्थिति भयावह हो गई। हैरानी की बात यह है कि मौसम विभाग केंद्र सेक्टर-39 में बारिश ट्रेस की गई है। जबकि सेक्टर-9 में 35 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग द्वारा 22 से 24 अगस्त के बीच तेज बारिश होने की आशंका को देखते हुए यलो अलर्ट घोषित किया गया है।