ऊना/सुशील पंडित :वशिष्ट पब्लिक स्कूल का जेईई मेंस का परिणाम शानदार रहा। जिसमें ऋत्विक सैनी ने 96.4, रिद्धि प्रभाकर ने 91,अयाना जसवाल ने 90 परसेंटाइल प्राप्त किए। यह बच्चे एनआईटी के कॉलेजो में प्रवेश के लिए और आईआईटी में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा के लिए योग्य हैं । इसके अलावा वशिष्ट पब्लिक स्कूल के 27 बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण की।ऐसा शानदार परिणाम सुनकर अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।
उन्होंने इसका श्रेय स्टॉफ, मैनेजमेंट तथा स्कूल के सौहार्दपूर्ण वातावरण को दिया। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ठ जी ने कहा कि यह बच्चों की मेहनत और लगन का परिणाम है और कहा कि वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऐसे परिणाम देने के लिए हमेशा अग्रसर रहेगा। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दीपक कौशल ने बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी।