ऊना/सुशील पंडित : वशिष्ट पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें किंडरगार्डन के बच्चों ने बहुत उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने तिरंगा फहराया और देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए ।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ,जिसमें बच्चों ने रंग- बिरंगे कपड़े पहनकर नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए । स्कूल के कुछ बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के महान नेताओं की भूमिका निभाई और उनके संघर्ष की कहानियां सुनाईं। इसके अलावा बच्चों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति की रैली भी निकाली। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति और राष्ट्र-प्रेम की भावना को बढ़ाना है।
अंजलि मैम ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस दिन भारत देश को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। स्कूल के सभी टीचर्स तिरंगे की पोशाक में नजर आए ।शिक्षक भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल हुए और उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय त्योहारों को मनाने से बच्चों में देशभक्ति की भावना विकसित होती है।
