ऊना/सुशील पंडित: हाल ही में आए तूफान से किसानों को भारी क्षति पहुंची है। तूफान के चलते किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया है। प्रदेश सरकार किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करवाएं और पीडि़त किसानों को उचित मुआवजा दें।
यह बात जिला ऊना भाजपा प्रवक्ता विनय शर्मा ने शनिवार को जारी प्रेस बयान में कहीं। विनय शर्मा ने कहा कि अभी तक सरकार इस पर कोई उचित कदम नहीं उठा पाई है। प्रदेश के किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। ऊपरी हिमाचल में जहां सेब को नुकसान पहुंचा है तो निचले हिमाचल में पकने को तैयार खड़ी गेंहू की फसल को काफी नुकसान हुआ है। सरकार को इस दिशा में उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
विनय शर्मा ने कहा कि किसान अपने खून पसीने से फसल को उगाता है। पहले बेसहारा पशु तो बाद में कुदरत की मार किसानों पर पड़ती है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में भारी संख्या में बेसहारा गौवंश सडक़ों पर घूम रहे है। इन गौवंश को आश्रय दिलाने के लिए कांगे्रस सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। अभी हाल ही में मैहतपुर क्षेत्र में करंट लगने से दो गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई है। सरकार जल्द किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करवाएं और किसानों को उचित सहायता राशि मुहैया करवाएं, ताकि किसान वर्ग को कुछ राहत मिल सके।