ऊना/सुशील पंडित: वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल को विकसित करने के लिए कक्षा पहली से चौथी तक के छात्रों के लिए ‘एकल नृत्य प्रतियोगिता’ और कक्षा पांँचवीं से दसवीं तक के छात्रों के लिए ‘सलाद मेकिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया । जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में नन्हें विद्यार्थियों ने पारंपरिक ,फिल्मी और लोकगीत गानों पर रंगारंग प्रस्तुतियांँ देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुति में आत्मविश्वास, ऊर्जा और उत्साह देखने योग्य था।
‘स्ट्रॉबेरी ग्रुप’ (कक्षा प्रथम) से अभिधा रावल प्रथम, लवदीप सिंह द्वितीय तथा आरुही तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी से वेदिका राजपूत प्रथम, सुहानी द्वितीय तथा जपनूर सैनी, नित्या धीमान तृतीय स्थान पर रहे। ‘एप्पल ग्रुप’ ( कक्षा तीसरी) से नैऋति प्रथम, दिवांशी वशिष्ट, आकर्षिका द्वितीय तथा रूही रेहल ,कृषिका खन्ना, अक्षिता तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चौथी से कायरा पठानिया , मालती धीमान प्रथम , रियांश भारद्वाज,रक्षित शौर्य कौशल द्वितीय तथा काशवी भारद्वाज, स्वरा भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहे। सलाद मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न रंग – बिरंगी मौसमी सब्जियों और फलों का उपयोग करते हुए स्वादिष्ट और पौष्टिक सलाद प्रस्तुत किए। छात्रों ने सजावट और प्रस्तुति में बेहतरीन कल्पना शक्ति का प्रयोग किया । ‘ऑरेंज ग्रुप’ से अनाया चब्बा, अंतरा, गुंजन धीमान ,अंशप्रीत कौर प्रथम , परिधि राणा, माही, प्राक्षी राणा, अवनी द्वितीय तथा कन्वी, सुमन ,सृष्टि, कनिष्का, मनप्रीत ,अश्मित कौर, अनेघा शर्मा, सनमीत, आराध्या गौर, गौरी धीमान तृतीय स्थान पर रहे। ‘मैंगो ग्रुप ‘से अर्शिया ,जनिशा सिंह, मन्नत शर्मा, सिमर कौर प्रथम , आरव सिंह ,कुलजीत सिंह, समरप्रीत सिंह, केशव ऐरी, करण सैनी ,हरसीरत कौर, इरा, अराध्या, अंशिका द्वितीय तथा प्रत्यूष आहूजा ,मनराज सिंह, पलक आहूजा ,सृष्टि ,समृद्धि पांडा , ईशा शर्मा ,पीहू शर्मा, नवनीत कौर तृतीय स्थान पर रहे। ‘मेलन ग्रुप’ से शगुन ठाकुर, बर्षा प्रियदर्शनी, सक्षम, शिवान ठाकुर प्रथम , श्रेयास, राजवंश, इशिका, शीतल मान, तमन्ना साहू, मान्या शर्मा, अमोदिता भारद्वाज, धृति शर्मा , दिवजोत कौर द्वितीय तथा कनिष्का, रिद्धिमा, श्रद्धा ,अंशिका, नीतू, तन्वी, मनजोत, आस्था तृतीय स्थान पर रहे।
स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर छात्र अपनी रुचि और प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़े। यह आयोजन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को मंच पर लाने का अवसर प्रदान करते हैं और उन्हें आत्मविश्वास से भरते हैं।स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएंँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक होती हैं।एकल नृत्य से बच्चों की आत्म अभिव्यक्ति को बल मिलता है तथा सलाद मेकिंग प्रतियोगिता उन्हें स्वास्थ्य और पौष्टिकता के प्रति जागरूक करती है।