ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय की रोवर रेंजर इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें एकल नृत्य, एकल गीत ,समूह नृत्य, ड्राइंग , पेंटिंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मीता शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।एकल गीत में शिवांगी ने प्रथम स्थान, बंटी ने दूसरा एवं अंजलि ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ग्रुप बी ने प्रथम स्थान, ग्रुप डी ने द्वितीय एवं ए ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार ड्राइंग और पेंटिंग में शिल्पा सोढ़ी ने प्रथम,दमन सिंह राणा ने द्वितीय एवं शाहबाज ने तीसरा स्थान हासिल किया।इसी के साथ नृत्य प्रतियोगिता में काजल एवं टीम प्रथम, पूजा एवं टीम ने द्वितीय तथा रितिका एवं टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।प्राचार्य महोदय ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाने के लिए रोवर्स स्काउट लीडर डॉ शाम सिंह बैंस की सराहना की और बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ संजय वर्मा , डॉ भगवान दास, प्रो मंजीत एवं निर्णायक मंडल में डॉ मदन, डॉ रंजू बनोता, डॉ मोनिका ठाकुर एवं प्रो विकास शामिल रहे।