कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा का आया बयान
चंडीगढ़ः कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने चंडीगढ़ में प्रैस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वर्धमान स्पेशल स्टील द्वारा पंजाब में लगाए जा रहे प्लांट को लेकर जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ वर्धमान स्पेशल स्टील कमेटी के वाइस चेयरमैन सचित जैन और प्रिंसीपल सैक्रेटरी कमल यादव भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने बताया कि वर्धमान स्पेशल स्टील पंजाब में 2500 करोड़ रुपए की इनवेस्टमेंट करने जा रहे है। यह प्लांट पंजाब के लुधियाना में खोला जाएगा जिसकी जगह भी निश्चित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उन्हें कई राज्यों से प्लांट लगवाने की ऑफर थी, लेकिन इनके बोर्ड की तरफ से कहा गया कि वह पंजाब में ही यह प्लांट लगाएंगे। उन्होंने कहा कि जो पंजाब में इनवेस्टरों को सुविधा दी जाती है, वह किसी और स्टेट में नहीं दी जाती। इंडस्ट्री के कई बड़े इनवेस्टर की पहली पसंद पंजाब ही है, क्योंकि जो एक बार पंजाब में इंडस्ट्री लगा ले वो किसी और स्टेट में नहीं जाती। पंजाब में इनवेस्टरों की मुश्किलों को भी पहल के आधार पर हल किया जाता है।
टाटा स्टील से सचित जैन ने कहा कि स्पेशल स्टील को लेकर शुरुआत किए जा रहे हाइब्जिज्मे की ऑटोमोबाइल के लिए इस्तेमाल होता है और टोयोटा ग्रुप की अपनी स्टील कंपनी है जो पार्टनर है जिसमे 500 करोड़ खर्च होंगे जिसमें भारत में यह पहला प्लांट होगा जो जैपनीज नोहाऊ कंपनी के साथ काम करेगा। यह ग्रीन फ्रील प्लांट होगा जो शुरुआत में जैपनीज नोहाऊ के साथ शुरुआत करेगा। यह जैपनीज ग्राहकों के लिए मैगनेट की तरह काम करेगा और इसी के साथ यह भारतीय ग्राहकों को भी अपनी और आकर्षित करेगा।
यह शुरुआत में पहला ऐसा स्टील प्लांट होगा जिसमें कार्बनफुट प्रिंट बहुत कम होगा।गुणवत्ता में बेहद खास इस प्लांट की में बिजली खपत भी कम होगी। जापान में इस तरह का कोई नया प्लांट नहीं लगा है। वहीं मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि ट्रम्प टैरिफ ने हमारे कुछ सेक्टर हिलाये हुए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये मसला जल्द हल हो जायेगा। साथ ही भारतीय इतने कैपिबल है कि अन्य जगहों पर अपनी मार्किट बना ही लेंगे। कोविड इसका उदाहरण है। short टर्म में इसका कोई इफेक्ट नहीं पड़ेगा।