ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के बाजार में दो भाईयों के साथ मारपीट करने के आरोप पर कार सवारों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में अजय कुमार पुत्र निक्का राम निवासी गाव कैहलवी डा0 तनोह तहसील बंगाणा ने बताया कि बीते रोज दिन के समय यह व इसका भाई अंकुश कुमार बंगाणा बजार से अस्पताल की तरफ मोटरसाईकिल लेने बाईक पर आ रहे थे,एवं यह संजीवनी अस्पताल के नजदीक पहुंचे तो एक कार संख्या (एचपी 78 ए 4113) आई जिसके चालक दीपु निवासी दनोह व अन्य दो व्यक्तियों ने इनका रास्ता रोककर इनके साथ गाली-गलौच की तथा कार चालक ने जातिसूचक शब्दों से सम्बोधित करते हुए कहा कि रात को बच गये थे? पर अब नहीं छोडेंगे।
इसके उपरान्त आरोपी ने गाडी में रखी हॉकी निकाली तथा इसके व इसके भाई के साथ मारपीट की। जब ये वहां से जाने लगे तो एक काले रंग की अल्टो कार आई जिससे दो व्यक्ति निकले जिन्होंने इसके भाई अंकुश के सिर में कड़े से वार किया तथा मौके से भाग गए। वहीं इस संबंध में पुलिस ने वीएनएस व एससी एसटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसका अन्वेषण जारी है।
