जालंधरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमृतसर और श्री माता वैष्णो देवी कटरा को जोड़ने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। सप्ताह में छह दिन चलने वाली यह ट्रेन तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी। कटड़ा से चलकर जालंधर होते अमृतसर जाने वाली वंदे भारत (02406) ट्रेन सिटी स्टेशन पर रविवार दोपहर 3:25 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन अमृतसर के लिए रवाना हो जाएगी। खास बात है कि पहले दिन यह ट्रेन इनौगरल होगी। इसमें यात्रा का कोई किराया नहीं लिया जा रहा। दिल्ली से इसके पास जारी किए गए हैं। जालंधर से 100 विद्यार्थियों को इसमें मुफ्त सफर करने की सुविधा मिलेगी।
बतादें कि रेगुलर ट्रेन 11 अगस्त से शुरू होगी। ट्रेन में कटड़ा के लिए एसी चेयरकार का किराया 1050 और एक्जीक्यूटिव क्लास का 1850 रुपए है। एग्जीक्यूटिव क्लास में आरामदायक सीटें, अधिक लेगरूम और अन्य सुविधाएं दी गई हैं। करीब 5 घंटे में यात्री अमृतसर से कटड़ा पहुंच जाएंगे। रेगुलर बंदे भारत ट्रेन (26406) 11 तारीख को सुबह 6:40 बजे कटड़ा से चलेगी और 11:01 बजे जालंधर सिटी स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो मिनट का ठहराव होगा। इसी तरह अमृतसर से कटड़ा जाने वाले ट्रेन (26405) शाम 5:31 बजे जालंधर पहुंचेगी और दो मिनट बाद आगे रवाना हो जाएगी।