पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां शुक्रवार सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर कसबा जबनपुर के पास हुई। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे और तभी जोगबनी (अररिया) से दानापुर (पटना) जा रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गए।
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं, जिन्हें पुलिस शांत कराने का प्रयास करती रही। यह चौंकाने वाली बात है कि तीन दिन के भीतर वंदे भारत एक्सप्रेस से कटने की यह दूसरी घटना है, जिसके कारण लोगों में भारी गुस्सा है। इससे पहले 30 सितंबर को सहरसा के हटियागाछी रेलवे ढाला के पास इसी जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।