वैशालीः पिकअप वैन के ड्राइवर का मर्डर करने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों का कहना है, अशोक की हत्या करने वाले चारों आरोपी आपस में भाई हैं। परिजनों के मुताबिक, वो अशोक को घर से 600 मीटर दूर केले के बागान में ले गए और सिर में चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना बीती रात 12 बजे बिदुपुर थाना इलाके के मथुरा हाई स्कूल के पास की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक अशोक के भतीजे कुणाल कुमार ने बताया, ‘चाचा और आरोपियों के बीच गाड़ी पार्क करने को लेकर काफी वक्त से विवाद चल रहा था। दिलीप महतो के चारों बेटे गुड्डू, अभिषेक, देवा और सन्नी शराब का कारोबार करते हैं। चाचा के सिर पर भी चाकू से कई वार किए गए। इसके बाद डंडे से गला दबा दिया। हत्या के बाद शव को मृतक के घर पर छोड़कर फरार हो गए।’ वहीं घटना के बाद परिजनों ने धरना लगा दिया और पुलिस के खिलाफ हंगामा किया।
पुलिस मुताबिक, ‘आरोपियों की मां को हिरासत में लिया है। महिला ने जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी भाइयों की तलाश में छापेमारी चल रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।