ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की हरोली तहसील के छोटे से गांव चांदपुर (कलेहरा) निवासी उत्कर्ष शर्मा का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में हुआ है। उनके पिता नरेश शर्मा एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं तथा उनकी माता मोनिका शर्मा गृहिणी हैं।
उत्कर्ष शर्मा पढ़ाई में अत्यंत मेधावी रहे हैं। उन्होंने नॉन-मेडिकल स्ट्रीम से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की और इसके बाद थापर यूनिवर्सिटी, पटियाला से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री पूरी की। एक गौरवशाली रक्षा पृष्ठभूमि वाले परिवार से आने वाले उत्कर्ष को अपने दादा स्वर्गीय सूबेदार केशवा नंद शर्मा से प्रेरणा मिली है, जिन्होंने भारतीय सेना में सेवा दी थी।
कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर उत्कर्ष शर्मा ने अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण किया। उन्होंने देहरादून में आयोजित पांच दिवसीय सेवा चयन बोर्ड (SSB) साक्षात्कार को भी पहले प्रयास में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया, जिससे न केवल ऊना जिला बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन हुआ।
भारतीय वायुसेना द्वारा 12 दिसंबर 2025 को घोषित परिणामों के अनुसार, उत्कर्ष शर्मा का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन हेतु चयन हुआ है। उन्हें 28 दिसंबर 2025 को हैदराबाद स्थित वायुसेना अकादमी में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं, जहां जनवरी 2026 से उनका प्रशिक्षण बैच प्रारंभ होगा।