ऊना/सुशील पंडित: हिम कैप्स प्रागंण में दिगंबर अखाडा से जगत गुरु रामानंदनाचार्य विकास दास जी महाराज पधारे। उन्होंने कैम्पस में ला एवं नर्सिंग की छात्राओं को सनातन धर्म के साथ जुड़ने एवं अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाये रखने के साथ साथ अपने धर्म कर्म की जानकारी भी रखने का आवाह्न किया, और धर्म के संबंध में विस्तृत जानकारी दी |

उतर भारत से 15 वर्षो की निरंतर साधना भक्ति तपस्या के वाद श्री श्री 1008 जगत गुरु रामानंदाचार्य जी को प्रयागराज के महाकुंभ में समस्त महाराज श्री श्री 1008 जगत गुरु रामानंदाचार्य जी संत समाज की मौजूदगी में उतर भारत के प्रथम जगतगुरु महाराज जी को पूरे वेदों का सम्पूर्ण ज्ञान हासिल है, एवं उन्हें श्री मद्भागवत के श्लोकों का पूर्णत ज्ञान प्राप्त है | श्री मद्भागवत महापुराण में हिन्दी एवं अंग्रेज़ी में PH.D की डिग्री प्राप्त है |
महाराज जी के आश्रम भाखड़ा, अम्बाला, पंजाब के रामगढ़, हरिद्वार, वृंदावन व खाटू श्याम जी में है | हिम कैप्स कॉलेज के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह एवं बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर में कमल देव, देस राज राणा, सोमनाथ, कमलजीत सिंह नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसीपल श्रीमती ए सल्बी एवं डॉ जसवंत सिंह एवं डॉ विवेक ठाकुर के साथ स्टाफ के सभी सदस्यों एवं ग्राम पंचायत बढ़ेडा की प्रधान श्रीमती नीलम एवं वार्ड सदस्यों ने सत्संग एवं भक्ति के रस का अनुसरण किया |