नई दिल्ली: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती की है। इस का असर भारत पर पड़ा है। जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार ने वीरवार सुबह मजबूती के साथ शुरुआत की। प्री-ओपनिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 415 अंक ऊपर चढ़कर 83,108 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 50 भी 110 अंक की बढ़त के साथ 25,441 पर खुला। इससे पहले रेट कट की उम्मीद से बुधवार को भी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था।
सेंसेक्स 313 अंक ऊपर 82,693 पर और निफ्टी 91 अंक बढ़कर 25,330 पर बंद हुआ था। कल पिछले 11 ट्रेडिंग सेशंस में निफ्टी 10 बार बढ़त के साथ बंद हुआ है और यह अपने ऑल टाइम हाई से सिर्फ 3.6 प्रतिशत नीचे है। इस तेजी के पीछे जीएसटी रेट कट और अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जैसे फैक्टर अहम रहे हैं। अमेरिकी फेड ने इस साल पहली बार ब्याज दर घटाते हुए 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की और अब रेट 4 से 4.25 प्रतिशत के बीच आ गया है।
फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने साफ किया कि ये कदम रिस्क को मैनेज करने के लिए उठाया गया है और फिलहाल आक्रामक कटौती की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने संकेत दिए कि 2025 में दो और कटौती हो सकती है। अमेरिका में ब्याज दर कम होने से ट्रेजरी यील्ड और डॉलर कमजोर होते हैं और इससे भारत जैसे उभरते बाजारों में विदेशी निवेशक ज्यादा पैसा लगाते हैं। एफपीआई के साथ-साथ घरेलू संस्थागत निवेशकों का सपोर्ट भी बाजार को मजबूती दे रहा है।