नई दिल्ली – रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर आज अज्ञात वाहन के रौंदने से आधा दर्जन मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रायपुर के टाटीबंध से बिलासपुर की ओर जाने वाले फोर लेन पर हुई है। इस हादसे में 6 मवेशियों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुच गई।
वहीं गौवंश के साथ लगातार हो रही क्रूरता के चलते बजरंग दल और श्रीराम गौसेवा संगठन से जुड़े गौसेवकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर भारी आक्रोश जताया जिसके चलते चक्काजाम के हालात बन गए। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मृत 5 गायों और 1 बछिया का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया है।