पंचकूला: लोह पुरुष के तौर पर पहचान बनाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर सरदार@150 एकता मार्च का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी कालका विधानसभा की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने सेक्टर-26 पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। इस मौके पर पंचकूला बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय मित्तल भी मौजूद रहे।
भारत आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक शक्ति रानी शर्मा ने ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च’ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरदार @150 भारत की एकता अखंडता का मकसद है। 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी वल्लभ भाई पटेल के योगदान को देश के लिए अहम बताया है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक जुट करने का काम किया था। युवाओं पर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी है। ऐसे में उनमें राष्ट्र भक्ति, नेतृत्व की भावना को भी जगाना है। यह अभियान तीन चरणों में होगा। 6 अक्टूबर से देश भर में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय मंत्री ने इसका डिजिटल फेज शुरु कर दिया है।
दूसरे चरण में अब जिला स्तर पर एकता मार्च के तौर पर मनाया जा रहा है। इसके अलावा स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत 26 नवंबर से राष्ट्रीय स्तर की भव्य पद यात्रा शुरु की जाएगी।