पंचकूला: 23 सितंबर से सेक्टर-5 इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में महिलाओं की रामलीला शुरु होने वाली है। इसका विरोध अभी से शुरु हो गया है। रामलीला में सभी किरदार महिलाएं ही निभाएगी ऐसे में संयुक्त रामलीला महासभा ने इसका विरोध कर दिया है। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर एक ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन में महिलाओं की रामलीला को रोकने की मांग उठी है।
उन्होंने यह चेतावनी दी है कि यदि इस अनुमति को रद्द नहीं किया तो पंचकूला जीरकपुर बॉर्डर पर जमा लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन की जिम्मेवारी पंचकूला प्रशासन की होगी। महिलाओं को द्वारा 23 सिंतबर को रामलीला का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में संयुक्त रामलीला महासभा और बाकी लोगों के द्वारा उपायुक्त पंचकूला को एक ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन में यह कहा गया है कि 23 सितंबर को सेक्टर-5 इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में महिलाओं के द्वारा रामलीला में पुरुष पात्रों का अभिनय करने की अनुमति रद्द कर दी जाए।