जालंधर, ENS: केंद्रिय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सुनील जाखड़ मौजूद रहे। वहीं डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने केंद्रिय मंत्री का स्वागत किया। मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने स्टेट गवर्नमेंट के अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा की है। केंद्रिय मंत्री ने कहा कि पराली जलाने के मामलों में 85 फीसदी कमी आई है। केंद्र की ओर से 1600 करोड़ रुपए जारी किए जाने को लेकर केंद्रिय मंत्री ने कहाकि सेंटर सरकार द्वारा 480 करोड़ रुपए जारी हो चुकेे है और अगले पैसे के लिए 75 प्रतिशत खर्च का सर्टीफिकेट देना होगा। जब तक सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा, तब तक पैसे नहीं मिलेंगे। केंद्रिय मंत्री ने कहाकि जैसे पैसा खर्च होता है वैसे ही पैसा केंद्र की ओर से भेज दिया जाता है।
उन्होंने पंजाब की ओर से कच्चे मकानों को पक्का करने के लिए 76 हजार लोगों की सूची जारी की गई। हालांकि अन्य लोगों की सूची को लेकर संदेह पाए जाने के कारण रोका गया। केंद्रिय मंत्री ने कहा कि कच्चे मकानों को पक्का करने के लिए सर्वे करवाया गया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को भी पक्का मकान देने का केंद्र की ओर से वादा किया गया। उन्होंने कहाकि मनरेगा स्कीम को लेकर 842 करोड़ रुपए की राशि केंद्र की ओर से जारी की गई। इस दौरान मजदूरों को काम ना मिलने को लेकर शिकायतें मिल रही थी।
जिसके बाद आज डिप्टी कमिश्नर से इस मामले को लेकर समीक्षा की गई और ऐसे मामले में सरकार से उन्होंने जांच करने की अपील की है। केंद्रिय मंत्री ने कहाकि इस मामले की गहनता से जांच करने के बाद अगर पैसा गलत जगह पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक अन्य स्कीम को लेकर 5 हजार महिलाओं को लाभ दिया गया। किसानों को बीज के लिए करोड़ो रुपए केंद्र की ओर से जारी किए गए।
केंद्रिय मंत्री ने कहा कि बाढ़ के कारण हुए नुकसान के कारण मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से पंजाब को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए अन्य स्कीम केंद्र की ओर से जारी की गई। वहीं वेस्ट हलके में नाबालिग के मर्डर केस को लेकर केंद्रिय मंत्री ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।