अमृतसरः भारत सरकार के रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने अमृतसर स्थित सचखंड श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। इस अवसर पर उन्होंने श्री गुरु रामदास जी के गुरुपर्व पर श्री दरबार साहिब में मत्था टेकने को अपने जीवन का एक सौभाग्यशाली क्षण बताया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं को बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर दरबार साहिब आकर मत्था टेकने का अवसर मिला।
सोमन्ना ने कहा कि वे कल से ही अमृतसर के दौरे पर हैं और यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा भी ले रहे हैं। वह अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगे, ताकि प्रभावित लोगों के लिए तुरंत राहत कार्य शुरू किया जा सके। अमृतसर जिले के कई गांव अभी भी मुश्किल हालात में हैं और लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
केंद्र सरकार पहले ही 1600 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है, लेकिन अगर और जरूरत पड़ी तो हम और भी धनराशि लाएंगे। मंत्री सोमन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की सेवा की जाएगी और बाढ़ राहत कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मोदी सरकार पीड़ित लोगों की सेवा करने के लिए प्रयासरत हैं।