हरियाणाः हरियाणा में चल रहे बहुचर्चित एडीजीपी वाई पूरण कुमार सुसाइड मामले को लेकर इस समय सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी को लेकर अब केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की प्रतिक्रिया सामने आई है। कृष्णपाल गुर्जर का कहना है कि हम सभी की सहानुभूति परिवार के साथ है और नायब सिंह सैनी सरकार में न्याय होगा दोषी चाहे कोई भी हो उसको बख्शा नहीं जाएगा।
परिवार कीओर से डीजीपी को हटाए जाने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि एसआईटी का गठन कर दिया गया है मामले की जांच चल रही है। हर केस के कायदे कानून है निश्चित तौर पर जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी और नायब सैनी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिवंगत एडीजीपी वाई पूरण कुमार की पत्नी अमनीत सिंह के नाम लिखे पत्र में इसे गहराते सामाजिक जहर का प्रतीक बताने वाले बयान पर कहा कि जो भी हुआ वह ठीक नहीं हुआ पीड़ित परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं है और जिनको राजनीति करनी है उन्हें राजनीति मुबारक।