मोगाः शहर के गांव रणसीह कलां में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पुहंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की। केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को अपने पंजाब दौरे के दौरान जालंधर और मोगा जिलों के विभिन्न गांवों में किसानों से संवाद करने के लिए पहुंचे हैं।
मोगा के निहाल सिंह वाला हलके के अंतर्गत स्थित गांव रणसीह कलां में शिवराज सिंह चौहान सीधी गेहूं की बिजाई करने वाले किसान गोपाल सिंह के पास पहुंचे। उन्होंने इस दौरान किसान गोपाल की तारीफ की और अन्य किसानों को भी इसके लिए जागरूक करने के लिए कहा। मंत्री ने किसानों को जागरूक करते हुए बताया कि पराली को आग लगाए बिना भी गेहूं की खेती अच्छी होती है।
इस तरीके से फसल बोने से पहले महीने पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती है और बाद में यूरिया खाद और डीजल का भी बचाव होता है। इस खेत में पराली जलाने वाले खेतों के मुकाबले यूरिया भी कम डालना पड़ता है और इससे फसल के झाड़ में भी इजाफा होता है। उन्होंने किसानों से अपील की कि किसान बिना पराली को आग लगाए खेती करें, ताकि पर्यावरण भी बचे और खेती से अधिक लाभ भी कमाया जा सके।