ऊना/सुशील पंडित: प्रदेश भाजपा सचिव एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी सुमीत शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ बहुत बड़ा छल किया है। उन्होंने कहा कि नई भर्ती योजना के तहत प्रदेश के लाखों पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के साथ कांग्रेस सरकार ने धोखा किया है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर छल कर रही है। प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में ग्रुप-ए, बी और सी के पदों में होने वाली भर्तियों के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं। इसके मुताबिक प्रदेश में अब सीधी भर्ती से चयनित उम्मीदवारों को दो साल तक जॉब ट्रेनी के रूप में काम करना होगा।
यह हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को ठगने का एक नया जाल है, नौकरियों का मुद्दा न उठे इसके लिए यह सरकार के लिए एक साल का जीवनदान है। कांग्रेस सरकार केवल युवाओं को ठगने और शोषित करने का काम करती है। लोकतंत्र और जनतंत्र के इतिहास में शायद कांग्रेस जैसी सरकार न कभी पहले आई और न आएगी। पहले यह एक फैसला लेती ही नहीं है और जो फैसला लेती है वह जन विरोधी होता है। सुमीत शर्मा ने कहा कि सरकार नए-नए शब्दों का प्रयोग करती है और युवाओं को ठगती है। वर्तमान जॉब ट्रेनिंग पॉलिसी के तहत पहले लगने के लिए एग्जाम देंगे फिर दो साल बाद फिर एग्जाम देंगे। अनुबंध पर नियुक्ति प्रक्रिया को समाप्त कर दिया। इन कर्मचारियों को न हिम केयर एवं आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा और न मेडिकल बिल क्लियर होंगे और इन कर्मचारियों की नियुक्ति कौन करेगा वह भी अभी तक क्लियर नहीं है। इस पॉलिसी को कामयाब बनाने के लिए प्रदेश सरकार के पास कोई भी फार्मूला नहीं है, यह केवल मात्र युवाओं के साथ एक मजाक है।
