ऊना/सुशील पंडित: रोटरी क्लब ऊना व रोटरी क्लब ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में दो दिवसीय मैमोग्राफी व सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर मंगलवार को आयोजित किया गया। महिलाओं के लिए आयोजित दो दिवसीय विशेष शिविर में 159 महिलाओं की जांच की गई। 95 महिलाओं को मैमोग्राफी टेस्ट किए गए व दो दिनों में 64 महिलाओं सर्वाइकल जांच टेस्ट किए गए। मंगलवार को ही 41 मैमोग्राफी व 22 सर्वाइकल कैंसर जांच टेस्ट किए गए। कार्यक्रम के समापन समारोह पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। जबकि एमएस डॉ. संजय मनकोटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद हुए।
कार्यक्रम में रोटरी जिला 3070 द्वारा मैमोग्राफी व सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर के समन्वयक ई. कुलदीप सिंह, रेडियोग्राफर जरनैल सिंह, विक्रम सिंह, लवप्रीत सिंह, डॉ. अतुल राणा, गौरव, स्टाफ नर्स अर्चना व ममता सैनी, सुरक्षा कर्मी किरणजीत कौर व संदीप कौर को शिविर में सराहनीय सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया। सीएमओ डॉ. संजीव वर्मा ने रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शिविर की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैमोग्राफी व सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर के माध्यम से महिलाओं की निशुल्क जांच कर उन्हें कैंसर जैसे रोग के प्रति जागरूक करने में रोटरी की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि कैंसर रोग की यदि समय पर पहचान हो जाए तो उसके लिए चिकित्सा जगत में उपचार के लिए सहायता मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि जिला ऊना के दुरस्थ क्षेत्रों में भी इस तरह के आउटरीच शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए। जिससे कि दूर-दराज के गांवों में रहने वाली महिलाओं को लाभ मिल सकता है। इसमें स्वास्थ्य विभाग अपना हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। शिविर के समन्वयक ई. कुलदीप सिंह ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि रोटरी जिला 3070 के गर्र्वनर रोटेरियन रोहित ओबरॉय के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में 11 स्थानों पर इस प्रकार के शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसमें भारी संख्या में महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। शिविर को रोटरी क्लब के प्रधान यशपाल ठाकुर व रोटरी ग्रेटर केे वरिष्ठ सदस्य अजय शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऊना के सचिव रंजीत जसवाल, एचएन चीटू, बरजिंद्रजीत सिंह गोल्डी, सुरेंद्र ठाकुर, डॉ. केआर आर्य, मोहित, रजनीश जतिंद्र कंवर, मोनिका सिंह, इंद्रजीत सिंह, मुनिंद्र अरोड़ा, बलदेव चंद, रोटरी ग्रेटर सचिव शशि शर्मा, सदस्य अजय शर्मा, महिंद्र वर्मा, डीसी चौधरी, रीना वर्मा, अरविंद, राकेश कैलाश व अन्य सदस्य मौजूद रहे।