नई दिल्ली : मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के ओटीए पांच नंबर गेट के समीप शनिवार को एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जा पलट गई, बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल बच्चे और शिक्षिका को स्कूल बस से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि बोधगया की ओर से सभी बच्चे को लेकर स्कूल जा रही थी तभी ओवरटेक करने के क्रम में सामने से दूसरी बड़ी गाड़ी आ गई और उससे बचाने के दौरान यह हादसा हो गया। वहीं 14 बच्चों के घायल होने की सूचना है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंचकर जांच में जुट गई। बस के पलटने से बस का शीशा टूटने से कई बच्चों के सिर में चोटें आई है।
सभी घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिको कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। घायल छात्र दक्ष ने बताया कि वह बस से स्कूल जा रहा था तभी अचानक यह घटना हो गई है। आज शनिवार को स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का फाइनल था। उसके बाद कल से दीपावली की छुट्टी होने वाली थी। कहा कि बस की खिड़की का शीशा टूटने से उसके सिर में चोट आई है। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सभी घायल बच्चों का इलाज चल रहा है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद शंकर सिंह और डॉ. केके सिंह के देखरेख में इलाज चल रहा है। डॉ. केके सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।