ऊना / सुशील पंडित : जिला मुख्यालय के पास पुराना बस अड्डा के पास एक अनियंत्रित होकर पलटी कार में अचानक ही आग भड़क उठी। कार के अंदर बैठे लोगों ने समय रहते बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया नहीं तो कोई बड़ा नुक्सान हो सकता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला ऊना के समूर गांव निवासी कुछ लोग शादी समारोह से गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे। परंतु पुराना बस अड्डे के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बचत भवन के पास जा गिरी। जिसके बाद जैसे तैसे कर गाड़ी में सवार सभी लोग बाहर निकल आए। लेकिन अचानक ही गाड़ी ने आग पकड़ ली। हालांकि सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका।

