फिरोजपुरः पंजाब में आज कई जिलों में सड़क हादसों की घटनाएं सामने आई है। वहीं ताजा मामला जीरा के झतरा रोड पर सड़क हादसे का सामने आया है, जहां ट्रक और बुलेट की टक्कर हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार फूफा और उनके 14 वर्षीय भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।
घटना में दोनों की मौत हो गई। वहीं आज मृतकों का नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय परमिंदर सिंह और 14 वर्षीय भतीजा सुखमन सिंह पुत्र जतिंदर सिंह निवासी गांव बिहारीपुर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए गुरप्रीत ने कहा कि बाइक पर सवार होकर दोनों दवाई लेने गए थे।
इस दौरान रास्ते में ट्रक चालक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। परिजनों का कहना है कि अगर वह दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाता तो शायद दोनों की जान बच सकती थी। गांव वासियों में शोक की लहर छाई हुई है, वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। मृतक के भाई गुरमिंदर सिंह ने बताया कि परमिंदर शादी शुदा था और उसके 2 बच्चे थे।
हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित ने कहा कि ट्रक चालक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।