वीच सड़क मोटरसाइकिल रोका, गाली-गलौज किया मामला दर्ज

ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत आते गांव सरोह के व्यक्ति का वीच सड़क मोटरसाइकिल रोका और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वालों पर पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज हुआ है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्याम लाल पुत्र कशमीर सिंह गाँव सरोह डाकघर चम्याड़ी तह0 बंगाणा जिला ऊना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात अपने घर जा रहा था तो बलदेव सिँह पुत्र चरण दास व बलविन्दर सिंह पुत्र बलदेव सिंह गाँव सरोह डाकघर चम्याड़ी तह0 बंगाणा ने सड़क के बीच खड़े होकर मेरा मोटरसाइकिल रोक लिया और इसे  गंदी-2 गालियां दी व जान से खत्म करने की धमकी दी और इस हाथापाई में इस का पर्स, जिसमें 22700 रू  व अन्य जरूरी कागजात थे, गुम हो गया। इस संबंध में पुलिस ने धारा 126(2) , 115(2), 351(2),352 3(5) भा0न0स0 के तहत थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है ।
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *