ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के थाना हरोली की पुलिस चौकी टाहलीवाल के मुलाजमों ने गांव वाथडी में 30.66 ग्राम चिट्टे सहित एक युवक को काबू किया हैप्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना हरोली के मुलाजिम गश्त करते हुए गांव बाथडी में मौजूद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर 30.66 ग्रांम चिट्टा/हैरोईन बरामद की गई। आरोपित को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित युवक की पहचान राकेश कुमार पुत्र किशन चन्द निवासी चनियानी कलां तहसील बलाचौर जिला नवांशहर (पंजाब) के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।