विस कुटलैहड़ में विधायक विवेक शर्मा ने लिया जायजा, प्रशासन को नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव, घरों की दीवारों के गिरने, सड़क मार्गों के बंद होने और डंगों के टूटने जैसी घटनाएं सामने आईं। अम्व ऊना नैशनल हाइवे पर कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए और हाईवे प्रभावित हुआ। इसी तरह गांव त्यूडी की खड्ड पलट गई और पानी लोगों के घरों में व पंचायत घर में जा घुसा और नैशनल हाइवे पर पहुंच गया जिस से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
विस कुटलैहड़ में हुई तबाही और जनता को हुए नुक्सान का जायजा लेने विधायक विवेक शर्मा क्षेत्रभर में पहुंचे और स्थिति का मौके पर निरीक्षण किया, और बारिश के कारण प्रभावित हुए गांवों का दौरा करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर नुक्सान का आकलन किया।
उन्होंने कहा कि पीड़ितों को राहत पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी। विवेक शर्मा ने कहा कि कई जगहों पर भारी बारिश के चलते डंगे गिर गए हैं और रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर रास्तों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए और मरम्मत कार्य शुरू किया जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
क्षेत्र में कहीं घरों की दीवारें गिर गई हैं, तो कहीं नालियों की उचित निकासी न होने से घरों में पानी भर गया है। विधायक ने कहा कि उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि जो परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, उन्हें निजी आय से पांच हजार रुपये प्रति परिवार सहायता दी जाएगी। इस घोषणा के तहत अब तक दर्जनों परिवारों को सहायता दी जा चुकी है और अन्य प्रभावित परिवारों को जल्द ही राहत प्रदान की जाएगी।