ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना सदर की इमारत जर्जर हालत में है, जिसमें थाना चल रहा है, उस का एक हिस्सा आज ढह गया। इस हादसे में एक होमगार्ड जवान घायल हो गया। पुलिस थाना सदर का यह हिस्सा मैस के रूप में चल रहा था। इस हादसे में सिरमौर निवासी थाना ऊना में तैनात हुए होमगार्ड जवान राम स्वरूप गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
एएसपी संजीव भाटिया भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग काफी पुरानी है और काफी जर्जर हालत में है। इसके बारे में उच्चाधिकारियों को लिखा गया है ।