ऊना/ सुशील पंडित: जिला पुलिस ने आईएसबीटी के पास एक व्यक्ति को देसी कट्टा व 2 रौंद कारतूस सहित पकड़ा है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रोहित कुमार निवासी बहडाला ने बताया कि इसका अहाता जोकि बस स्टैंड ऊना (आईएसबीटी) के पास है वहां पर दो संदिग्ध व्यक्ति आने पर इसने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलने पर मुख्य आरक्षी पुलिस अधिकारी अवतार चंद पुलिस चौकी शहर ऊना पर आधारित टीम ने मौके पर पहुंचे और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली तो तालाशी के दौरान शमशेर सिंह पुत्र गुरवाज सिंह निवासी भूल्लाबाल तह0 गढशंकर जिला होशियारपुर पंजाव से एक पिस्टल ( देसी कटटा) व दो रौंद बरामद हुए जबकि दूसरा व्यक्ति भाग निकला।
वहीं पुलिस ने शमशेर सिंह पुत्र गुरवाज सिंह निवासी भूल्लाबाल तह0 गढशंकर जिला होशियारपुर पंजाब व लक्की निवासी बढला चब्बेवाल जिला होशियारपुर पंजाव के विरुद्ध
धारा 25,27-54-59 आर्म एक्ट के तहत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।