ऊना/ सुशील पंडित: हिन्दू संगठनों ने जिला ऊना में संजोली मस्जिद प्रकरण को लेकर मुख्यालय स्थित एम सी पार्क में हनुमान चालीसा पाठ कर शांति पूर्ण तरीके से रोष प्रदर्शन किया। बहीं हिमाचल प्रदेश में अवैध निर्माण गिराने व बाहरी लोगों का पंजीकरण करवाए जाने की मांग उठाई।
हिन्दू एकता मंच के बैनर तले किए गए रोष प्रदर्शन में शिमला स्थित संजोली मस्जिद को सरकार द्वारा भी अवैध घोषित किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में जल्द से जल्द सभी प्रकार के अवैध निर्माण गिराए जाने की मांग की। उन्होंने प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए बाहरी व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित किए जाने की मांग की और बाहरी व्यक्तियों का रिकॉर्ड रखने की भी मांग की। उन्होंने प्रदेश सरकार से हिन्दू जनभावनाओं का सम्मान करते हुए विना राजनीति के कारवाई किए जाने की मांग की है।