ऊना सुशील पंडित: अंबाला कैंट से अम्व अंदौरा जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा करीब 12 बजे जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव रायपुर सहोड़ा के समीप हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा।
मृतक व्यक्ति की पहचान जोगिंद्र सिंह (63) पुत्र किशन सिंह निवासी वार्ड नंबर तीन, रायपुर सहोड़ा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह अंबाला कैंट से पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन की भांति अम्व अंदौरा स्टेशन के लिए चली। जोकि करीब 12 बजे गांव रायपुर सहोड़ा पहुंचने पर ट्रेन की चपेट में एक वृद्ध व्यक्ति आ गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृतक व्यक्ति की पहचान कर परिजनों के बयान दर्ज किए। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
