ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल और पंजाब के लिए गर्व का क्षण तब बना जब 21वीं नेशनल ब्रूस्ली गोल्ड कप 2025 में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की मानसी राणा का चयन हुआ। मानसी राणा कराटे एवं ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
हिमाचल प्रदेश जोमासर मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार उर्फ़ बाबी ने बताया कि यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 21 दिसम्बर को श्री राम मंदिर, बिक्रम इन्कलेवी, नियर सीमापुरी डिपो, दिल्ली में आयोजित होने जा रही है, जिसमें देशभर से चुनिंदा कराटे और ताइक्वांडो खिलाड़ी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की मानसी राणा का चयन उनके शानदार खेल कौशल, कठोर मेहनत और कई सफल प्रदर्शनों के आधार पर किया गया है। यह खिलाड़ी 20 दिसम्बर को दिल्ली के लिए रवाना होंगी और अगले दिन चैंपियनशिप में अपने दमखम का लोहा मनवाएंगी।
एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि मानसी राणा ने पिछले कई महीनों से जिस अनुशासन और मेहनत के साथ अपनी तैयारी को निखारा है, वह निश्चित तौर पर उसे इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन तक पहुंचाएगा। खेल प्रेमियों में इनके चयन से उत्साह का माहौल है।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
स्थानीय लोगों व बुद्धिजीवी वर्ग का मानना है कि मानसी राणा अपने माता-पिता गुरुजनों स्कूल क्षेत्र व जिला सहित राज्य का नाम एक बार फिर से राष्ट्रीय मंच पर चमका कर लौटेगी।