ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के लोअर बढेड़ा गांव में एक 40 वर्षीय नेपाली प्रवासी मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। जोकि पिछले कई सालों से स्थानीय किसान अजय कुमार के खेतों में काम करता था,मृतक की पहचान मूल रूप से नेपाल निवासी अस्त कुमार के रूप में हुई है, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हादसा उस समय पेश आया जब सुबह अस्त कुमार खेतों से घास काटकर लाया और टोका मशीन पर काम कर रहा था कि अचानक मशीन में करंट आ गया और वह उसकी चपेट में आ गया। और जोरदार झटका लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर हरोली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की व शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा है। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। और आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।