ऊना/सुशील पंडित: चौकी मन्यार डिपू से खैर की लकड़ी चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नरेन्द्र सिंह निवासी गांव व डा0 पोलिया वीत त0 हरोली ने बताया कि 20-21.8.2025 समय रात करीब 1.40 बजे इसे चौकी मन्यार डिपू से सिकन्दर पाल ने फोन कर के बताया कि डिपू के लोहे के गेट में बाहर अज्ञात वाहन में खैर के मोच्छों (लकड़ी) लोड करने की आवाज़ आई। जिस पर उसने गेट के बाहर जा कर देखा तो अज्ञात वाहन में खैर के मोच्छों लोड करने के वाद वहां से ले गए। ओर यह भी बताया कि यह कार्य 4-5 व्यक्तियों का हो सकता है। सूचना प्राप्त होने पर उसी रात को यह डिपू चौकीमन्यार में पहुंच गया जहां पर मुझे सिकन्दर पाल तथा वन रक्षक तरसेम लाल वीट चौकी मन्यार इसे वहां पर मिले। इसने लाट पर जाकर देखा तो कुल 78 नग खैर की लकड़ी जिनकी अनुमानित राशी 340710/ रुपये चोरी हो चुके थे। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर वीएनएस की विभिन्न धाराओं व बन अधिनियम के तहत पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।