ऊना/ सुशील पंडित : ऊना पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी करके अवैध शराब की 16 बोतलें बरामद की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सदर थाने की एक टीम ने धमांदरी के पास मदनपुर निवासी बलविंदर कुमार पुत्र गुरदर्शन लाल से संतरा देसी शराब की 7 बोतलें पकड़ीं। वहीं पीर निगाह के पास से बसोली गांव के जगतू राम उर्फ जत्तू पुत्र राम दास से 9 बोतल देसी शराब पकड़ी गई है। पुलिस द्वारा एचपी आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -