55 लोगों की जानें बचाने में दिखाया साहस
ऊना/सुशील पंडित: अग्निशमन केन्द्र ऊना में कार्यरत उप अधिकारी सुरेश कुमार को विभाग में सराहनीय सेवाओं के चलते शिमला में अतिरिक्त महानिदेशक एवम महा आदेशक गृह रक्षा ,नागरिक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं विभाग सतवंत अटवाल ने कमाडेंट जनरल डिस्क अवॉर्ड से नवाजा है । अधिकारी सुरेश कुमार ने ऊना में सोमभद्रा नदी झलेडा में बाढ़ में फंसे 5 प्रवासी मजदूरों व पंडोगा त्यूडी निर्माणधीन पुल की बाढ़ में फंसे 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का साहसिक बचाव कार्य किया ।इसी के साथ नंगल सलांगड़ी के उद्योग में बरसाती पानी जमा होने से इकाई में फंसे 43 कामगारों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता हासिल की । इन बचाव कार्यों में अग्निशमन उप अधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने रस्सों व लाइफ जैक्ट की सहायता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल कर जान बचाई थी। इनकी सेवाओं को सराहनीय व अमूल्य करार देते हुए विभाग की ओर से डी जी डिस्क अवार्ड से नवाजा गया है ।
बता दें सुरेश कुमार जिला बिलासपुर के झंडूता क्षेत्र से संबंधित गांव सेर के निवासी है । सुरेश कुमार अग्निशमन विभाग में वर्ष 2010 में बतौर फायर मैन भर्ती हुए । तदोपरांत वर्ष 2020 में पदोन्नत होकर लीडिंग फायर मैन बने। 2024 में सब फायर ऑफिसर बने । पिछले 6 वर्षों से अधिकारी ऊना ने आग व रेस्क्यू की घटनाओं में अपना कर्तव्य पूरी वफादारी से निभाया है ।आग की घटनाओं में सरकारी व निजी संपत्ति को जलने से भी बचाया है। समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी अधिकारी के कार्यों की सराहना की गई है। अवॉर्ड मिलने पर सुरेश कुमार ने ए डी जी होमगार्ड्स सतवंत अटवाल व चीफ फायर ऑफिसर संजीव कुमार का तहदिल से आभार जताया है।