ऊना/सुशील पंडित: बनगढ जेल से एक कैदी को सोलन पेशी पर लेजाया गया था यहां से वापिस लौटते समय ऊना के मैहतपुर वैरियर के समीप कैदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था जिस की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी।वह आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया । निरीक्षक अंकुश डोगरा प्रभारी थाना मैहतपुर की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा जिला कांगडा के 53 मील बाजार के पास मन्दिर से गिरफतार किया गया है । जिसे अदालत में पेश किया जायेगा।
ज़िक्र जोग है कि एक विचाराधीन कैदी को सोलन में पेशी के बाद बनगढ़ स्थित जेल में वापिस लाया जा रहा था कि मैहतपुर में पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। नामजद कैदी पोक्सो एक्ट के तहत बनगढ जेल में बंद था।
पुलिस कर्मियों ने कैदी गुलशन को आरटीओ बैरियर मैहतपुर के समीप नव्या पंजाबी ढाबा पर खाना खिलाया। खाना खिलाने के उपरांत कैदी गुलशन ने कहा कि उसे शौच लगी है जिस पर यह कैदी गुलशन को ढाबा से बाहर ले जाकर सड़क के किनारे खाली जगह पर शौच करवाने ले गया, इसी दौरान कैदी गुलशन शौच करने के बहाने अचानक चकमा देकर ढावा की पिछली तरफ झाडियों के जंगल की तरफ भाग गया ।
पुलिस ने गुलशन पुत्र हुक्म चंद निवासी खोली, तहसील व जिला कांगड़ा हाल कैदी जिला उप-कारागार वनगढ, के विरुद्ध 262 वीएनएस के तहत पुलिस थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर, फरार विचाराधीन कैदी की तलाश में टीमें लगाई थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।