धोखेबाज़ी पकड़ी गई तो ले उड़ा सीसीटीवी का डीवीआर और 15 लाख कैश, तीन के विरुद्ध मामला दर्ज
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के उपमंडल हरोली के कुठार बीत में चल रहे सुल्तान स्टोन क्रेशर के मालिक ने अपने मैनेजर पर अपने दो साथियों से मिल कर 45 लाख का मैटेरियल बेचने का आरोप लगाया है वहीं चोरी का पता चला तो सीसीटीवी का डीवीआर और अलमारी में रखे 15 लाख रुपए कैश चोरी करने के आरोप भी लगाए हैं।
पुलिस को दी शिकायत में राजन शर्मा पुत्र गिरधारी लाल मालिक सुल्तान स्टोन क्रैशर गांव कुठारबीत तह0 हरोली जिला ऊना ने बताया कि सुल्तान स्टोन क्रशर वर्ष 2021 में खरीदा था और निशान सिंह को इसने अपने क्रेशर पर मैनेजर रखा था तथा दूसरे दोनों हरपाल सिंह भी इसके कर्मचारी हैं ।
निशान सिंह के पास विलीग के आई0 डी0 ओर पासवर्ड रहते थे जिसका गलत फायदा उठा कर व जाली व फर्जी विल वना कर अन्य दो आरोपियों से मिलकर अपने रिश्तेदारों की गाडियो में क्रेशर से निकलने वाला मैटेरियल गलत व फर्जी विल वना कर चोरी से ले जाता रहा । जब इन्होंने सी0 सी0 टी0 वी0 फुटेज में सारी पिछले दिनों में भरी गाड़ीयों की गिनती की तो इन्हें पता चला कि 45 लाख का मैटिरल चोरी से बेचा गया है । जिसका इन्द्रराज निशान सिंह ने क्रेशर के रिकार्ड में दर्ज नहीं किया है तथा निशान सिंह ने भी माना कि उपरोक्त दोनों आरोपी इस कृत्य में उसका साथ देते थे निशान सिंह ने अपनी गलती मानते हुए 7,34,000/- रू0 इसके अलग-2 खातों में जमा करवाए हैं तथा वापिस राशि देने के लिए मान लिया था और रात को दफ्तर वाले कमरे मे ही सोया था । जब सुबह हम दफतर गए तो इसके दफ्तर की अलमारी में से 15 लाख रूपये व सीसीटीवी कैमरों की डी0 वी0 आर0 भी गायव थे। जो निशान सिंह ने अन्य दोनों के साथ मिलकर चोरी करके ले गया है ।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर निशान सिंह पुत्र हरपाल सिंह वासी वघयाडी गिदडी जिला तरनतारन पंजाब ,हरपाल सिंह पुत्र सतवंत सिंह वासी वघयाडी गिदडी जिला तरनतारन पंजाब व हरपाल सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी खेरा लाडेवाल पंजाव के विरुद्ध धारा 318(4), 316(4), 3(5) वीएनएस के तहत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।