अवैध शराब पर गैंगवॉर की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
ऊना/सुशील पंडित: जिला मुख्यालय से करीब छः किलोमीटर दूर स्थित झलेडा और बसाल के बीच में स्थित ख्वाजा मंदिर के पास सैलून में दिनदहाड़े गोलियां मार कर एक युवक की हत्या कर दी गई।
पुलिस को दी शिकायत में सुरिंद्र कुमार निवासी वार्ड न0 6 रैंसरी ने बताया कि ख्वाजा बसाल में यह नाई की दुकान करता है। आज दिन करीब दो बजे के करीब इसकी दुकान में 7/8 लड़के आए और अन्दर आकर शीशे के आगे खड़े होकर अपने बाल संवारने लगे। उसके करीब 2 मिनट बाद ही दो लड़के जिन्होने अपने सिर पर हैल्मेट पहना हुआ था अपना मोटर साईकिल बाहर खड़ा करके एकदम अन्दर आए और दोनों लड़कों में से एक लड़के ने इसकी दुकान के अन्दर बाल संवार रहे लड़के को गोलियां मार दीं व मोटरसाईकल पर सवार होकर भाग गए।
परंतु गोलियां लगने से राकेश कुमार गग्गी पुत्र अजमेर सिंह निवासी घयाल हो गया जिसकी अप्पर अरनियाला तहव जिला ऊना की क्षेत्रीय अस्पताल जाते हुए मृत्यू हो गई । मृतक युवक राकेश कुमार उर्फ गग्गी बसाल ठेके पर काम करता था,इस मामले को अवैध शराब पर हुई गैंगवॉर से भी जोड़ा जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है जिससे आरोपियों का सुराग लग सके। वहीं पुलिस ने धारा 103, 3(5) BNS & Section 25-27/54-59 आर्म एक्ट के तहत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।