ऊना/सुशील पंडित:ऊना पुलिस ने झलेड़ा से एक सट्टेबाज को काबू किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊना सदर थाने की एक टीम जब रुटीन गश्त पर थी तब गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने झलेड़ा में को-ऑपरेटिव बैंक के पास अम्ब तहसील के नैहरी खालसा गांव वासी बलजिंदर सिंह पुत्र जगदीश राम की तालाशी ली। उससे पुलिस को दड़ा सट्टा की पर्चियां व 910/- रूपए बरामद हुए। वहीं हरोली पुलिस की एक टीम ने संतोषगढ़ से हरोली तहसील के बीदड़वाल गांव के रहने वाले सुखवीर सिंह पुत्र जगत राम को काबू किया है। उससे पुलिस टीम को सट्टे की पर्चियां और 1330 रूपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सदर थाना और हरोली थाने में जुआ अधिनियम की धारा 13ए-3-67 के तहत मामले दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -